Thursday, April 26, 2012

Hindus must be aware of disguised Islamist like Shahrukh Khan and allies. .



DETENTION OF SHAH RUKH KHAN AT NEW YORK AIRPORT BEFORE LAST WEEK.

Narain Kataria from New York.


ShahRukh Khan (SRK)  is not only a controversial but also a suspicious character.  Many people in India believe that SRK is well connected with fishy characters and underworld dons.  He has a soft corner, respect and regard for the most dangerous terrorists.  In addition to that he is distantly related to present ISI chief and is endowed with Pakistani mentality.

Many people may not be aware of the fact that SRK is a supporter of  world’s most dangerous terrorist late Osama Bin Laden.  SRK was deeply saddened at the death of Osama Bin Laden.  He is an anti-American guy.  Shahrukh had described Osama’s death by America's a “heinous act”!  


SRK has great reverence for fanatic Islamic preacher Dr. Zakir Naik who has been banned from entering U.K. for glorifying terrorism.  SRK watches his videos with great zeal and devotion.

Even though almost all the terrorist acts were conducted by radical Islamists all over the world in the name of Allah, this fellow came out with a grossly misleading nonsensical twaddle that “terrorists has no religion”!  Readers also should note that SRK and his ilk have never condemned Islamic terrorists who murdered 3000 New York, 200 in Mumbai, 200 in Madrid, 200 in Bali, Indonesia; and 350 in Beslan in Russia.


He is a very good friend of Bollywood Producer Karim Morani whose name recently surfaced in the charge sheet filed by CBI in 2G spectrum scam and was subsequently arrested by the Police. 

People in India are in a state of shock after the Times of India reported the new that ISI chief Lt. Gen. Zahir-ul-Islam has tenuous links with SRK.  A Pakistani defense analyst Ikram Sehgal told PTI that Zahir-ul-Islam’s father who was a brigadier in the Pakistan Army and Shah Nawaz Khan, who happened to be a major general in the INA led by Netaji Subhas Chandra Bose, was his uncle. SRK is said to have feeble  relationship with ISI chief through his late mother Lateef Fatima who was the adopted daughter of Shah Nawaz Khan.

It is very easy to hoodwink Hindus.  But it seems that American government knows it very well this guy is playing Al Taqiyya with them.  (Al Taqiyya is a part of Islamic doctrine of deception which enjoins on all the Muslims to blatantly lie and cheat non-Muslims in furtherance of Islam.)

SRK is a die hard Islamist.  In Feb, 2010, SRK demonstrated Pakistani mentality when he openly supported inclusion of Pakistani cricketers in IPL.  He backed out only when his house was attacked and he was asked to leave for Pakistan.

Moreover, the name “Khan” itself  is enough to infuriate and raise one’s hackles, taking into account the memories of 9/11 in which radical Islamists crashed their planes into the World Trade Center!

The USA government must be maintaining a dossier on SRK. They may have some secret information about SRK which they may not like to disclose.  SRK will be detained every time at least for two hours whenever he comes to USA no matter what the Government of India does.

Indian Americans also believe that Government of India’s over reaction in this matter was utterly unwarranted, foolish, immature and uncalled for.


Narain Kataria
Katarian@aol.com
(718) 478-5735
April 19, 2012 





Thursday, April 12, 2012

मरते दम तक मैं कहूंगी कि हिंदू हूं - रिंकल कुमारी ... I am Hindu, I will remain Hindu until death - Rinkle Kumari



पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिन्दू महिलाओं पर इस्लामी अत्याचार 

मरते दम तक मैं कहूंगी कि हिंदू हूं 

~दिनेश चंद्र मिश्र 

‘किस तरह करूं फरियाद मैं, यकीन हो दुनिया को कि मैं हिंदू हूं, मैं होश में हूं, मैं जानती हूं, मेरा नाम रिंकल हैं, मैं हिंदू हूं, पढ़ाया गया कलमा वो सबको दिखता है, अब क्यों नहीं माना जा रहा मैं हिंदू हूं, मालूम है नहीं मिलेगा इंसाफ मुझे, मेरे खिलाफ सब हैं क्योंकि मैं हिंदू हूं, और क्यों मैं इस दुनिया को सबूत दूं, दुनिया को चीख-चीख कर कह रही हूं कि मैं हिंदू हूं, मेरा रब करेगा इंसाफ मुझसे, मैं मरते दम तक कहूंगी कि हिंदू हूं।’ यह पैगाम है रिंकल का। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीरपुर मथेलो की रिंकल कुमारी का पिछले दिनों अपहरण किया गया था। उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुसलमान बनाया गया फि र 24 फरवरी को नावीद शाह नाम के एक मुस्लिम युवक से उसकी शादी करा दी गई। रिंकल को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। रिंकल मां-बाप के पास जाना चाहती है, मामला सुप्रीम कोर्ट में गया लेकिन अभी तक वहां से भी इंसाफ नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने रिंकल को फिलहाल संरक्षण गृह भेज दिया है, इस मामले की फिर सुनवाई 18 अप्रैल को होनी है। संरक्षण गृह से रिंकल ने एक पैगाम अपनी मां और पाकिस्तान की हिंदू आवाम के नाम भेजा है। इस पैगाम को रिंकल की मां ने सोशल नेटवर्किंग साइट्ïस पर ‘कैनविज टाइम्स’ के साथ शेयर किया है। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिंकल ने रोते हुए कहा ‘हम मां के पास जाना चाहते हैं।’ लेकिन दूसरे पक्ष के वकील ने कहा लडक़ी ने कलमा पढ़ लिया है, अब वह हिंदू नहीं है। पाकिस्तान के नारी संरक्षण गृह दारुल अमीन जाने से जब रिंकल ने इंकार कर दिया तो पुलिस उसको घसीटते हुए ले गई। दारुल अमीन में रो-रोकर बेहाल रिंकल ने उनसे मिलने गईं पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की मंगला शर्मा के हाथों एक पैगाम भिजवाया। उस पैगाम में उसका दर्द, मजबूरी और पाकिस्तान में इंसाफ के हाल को बखूबी समझा जा सकता है। रिंकल की दर्दभरी अपील के बाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अभियान छिड़ गया है। पाकिस्तान हिंदू वायस सहित कई पेज फेसबुक पर बने हैं, जहां रिंकल को न्याय दिलाने के लिए साथ में आवाज उठाने की गुजारिश की जा रही है। पाकिस्तान में हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों का अपहरण करके जबरन धर्मांतरण के बाद निकाह किया जाना आम बात हो गई है, लेकिन रिंकल की बहादुरी को देखकर इसके पहले ऐसे हादसे से गुजर चुकी कई महिलाएं भी अब अपना इंसाफ मांगने के सामने आने लगी हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की एक और घटना की शिकार लता तेजाब से झुलसे अपने चेहरे के साथ न्याय के लिए सामने आई है। घटना सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाके की है जहां हिंदू समुदाय की एक नाबालिग लडक़ी लता की शादी जबरन एक मुसलमान युवक के साथ करा दी गई। लता ने बंदूक की नोक पर भी निकाह कबूल नहीं किया तो उसका चेहरा जला दिया गया। चेहरे पर तेजाब का घाव लेकर लता ने भी बुधवार को पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के पदाधिकारियों से मुलाकात करके इंसाफ की गुहार लगाई है। पाकिस्तान सरकार हिंदुओं के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाओं पर चुप्पी साधे है। इसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ई-मेल भेजकर गुहार लगाई गई थी, लेकिन पाक राष्टï्रपति जरदारी के दौरे के दौरान मनमोहन सिंह की चुप्पी से पाकिस्तान के हिंदू मर्माहत हैं। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के पदाधिकारियों ने इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ सांसद योगी आदित्यनाथ से भी सम्पर्क साधा है ताकि भारत की संसद में पाकिस्तान के हिंदुओं के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती की कहानी वह अंतरराष्टï्रीय मंच पर उठा सके।
आभार : बी बी सि । जागरण